जीआरएस के साथ हुई लूट
(सुनील जोशी)
अलीराजपुर- उदयगढ़ विकासखंड के ग्राम डोडर वासा के जीआरएस नवल सिंह रावत को जनपद पंचायत उदयगढ़ में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए आते समय वडली खदान के पास उदयगढ़ रोड पर तीन मोटरसाइकिल सवारों ने रोककर उसका पर्स मोबाइल और एटीएम कार्ड छीन लिए साथ ही पत्थर मारकर मोटरसाइकिल लूटने का प्रयास किया l घटना को लेकर ग्रामीणों में भय का वातावरण हुआ है जी आर एस रावत द्वारा पुलिस रिपोर्ट की कार्रवाई की जा रही है साथी आजीविका मिशन के प्रबंधक विजय सोनी के सहयोग से उसके एटीएम कार्ड को भी ब्लॉक करने की कार्रवाई की गई है l वर्तमान में कोरोना महामारी के गांव-गांव में वैसे ही दहशत का माहौल है और ऐसे में इस प्रकार की घटनाएं कर्मचारियों का मनोबल गिरा रही है l
जीआरएस के साथ हुई लूट