झाबुआ में कोराना ने दी दस्तक
(हर्षित सोनी)
झाबुआ - ग्रीन जोन में शामिल झाबुआ में सामने आया करोना पॉजिटिव का पहला मामला, पेटलावद ब्लॉक के नाहरपुरा ग्राम की 29 वर्षीय महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जांच के लिए भेजे गए संदिग्ध 21 मरीजों में शामिल महिला का सैंपल, 29 अप्रैल को नीमच से मजदूरों को लेकर आई बस में सवार थी कोरोना पोसिटिव महिला, इसी बस में सवार एक ही परिवार के 7 सदस्य गुजरात के दाहोद में पाए गए हैं कोरोना पॉजिटिव, रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप, मौके के लिए रवाना हुआ स्वास्थ्य महकमा, संदिग्धों को पहले ही कोरोनटाइन कर चुका है जिला प्रशासन ने महिला को जिला चिकित्सालय झाबुआ में उपचार के लिए भिजवा दिया है l
झाबुआ में कोराना ने दी दस्तक