जिले के 1 हजार 195 कोरोना सेम्पल प्राप्त जिसमे 87 पोजिटिव प्राप्त हवे

मन्दसौर - जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में स्थापित कोरोनावायरस पर दिनोंदिन कोरोना से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटेए सातों दिन सक्रिय हैं। अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो कोरोना कंट्रोल रूम नम्बर 07422. 255596ए 07422.25 520 3ए 07422.255033 व व्हाट्सएप न. 8889788304 पर संपर्क कर सकते कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथामए बचाव एवं उपचार हेतु जिले में 23589 आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 23589 यात्रियों को होम एवं कोरेन्टाईन सेन्टर में 14 दिनों के लिये कोरेन्टाईन किया गया हैए जिसमें से होम कोरेन्टाईन 7609 एवं कोरेन्टाईन सेन्टर 53 व्यक्तियों को कोरेन्टाईन किया गया। जिसमें से 15927 यात्रियों का कोरेन्टाईन पूर्ण हो चुका है। 1216 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैजिसमें से 1195 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैजिसमें 87 पॉजिटीवए 51 कोरोना पोजिटीव स्वस्थ्य होने पर सेन्टर से डिस्चार्ज किया गया। 996 नेगिटिव पाये गये है। 21 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image