जिले में 1063 आरोग्‍य केन्‍द्रो पर फीवर क्‍लीनिक प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक हो रहे संचालित* *अब तक फीवर क्‍लीनिक पर 4558 मरीजों का स्‍वास्‍थ्‍य परिक्षण किया जा चुका*

 


*जिले में 1063 आरोग्‍य केन्‍द्रो पर फीवर क्‍लीनिक प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक हो रहे संचालित*


*अब तक फीवर क्‍लीनिक पर 4558 मरीजों का स्‍वास्‍थ्‍य परिक्षण किया जा चुका*


मंदसौर  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलें में सामान्‍य बीमारी सर्दी, खांसी, बुखार तथा अन्‍य बीमारियों के लिये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1063 आरोग्‍य केन्‍द्रो पर फीवर क्‍लीनिक प्रतिदिन प्रात: 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक (रविवार छोडकर) संचालित किये जा रहे है। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ महेश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिन में फीवर क्‍लीनिक पर 4558 मरीजों का स्‍वास्‍थ्‍य परिक्षण किया जा चुका है। इसमें धुंधडका में 1186, मल्‍हारगढ 902, सीतामउ 1327, मेलखेडा 561, संधारा 169 एवं शहरी क्षेत्र मंदसौर में 413 मरीजो की जॉच की गई। जॉच में सर्दी, खांसी के 830, बुखार के 468 एवं अन्‍य बीमारी के 3260 मरीज पाये गये। इसके अतिरिक्‍त 55 व्‍यक्तियों की जॉच एवं उपचार के बाद मल्‍हारगढ 28, सीतामउ 14, मेलखेडा 10 एवं संधारा 3 व्‍यक्तियों को होम कोरेन्‍टाईन किया गया। फिवर क्‍लनिक पर आने वाले सभी मरीजों केा आवश्‍यक दवाईयॉ उपलब्‍ध कराई गई तथा उन्‍हें परामर्श भी दिया गया।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रामनामाकंन से प्राप्त होगी दिव्य दृष्टि ।
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*
*ये दुनिया भी कितनी निराली है!* *जिसकी आँखों में नींद है …. उसके पास अच्छा बिस्तर नहीं …जिसके पास अच्छा बिस्तर है …….उसकी आँखों में नींद नहीं …* *जिसके मन में दया है ….उसके पास किसी को देने के लिए धन नहीं* …. *और जिसके पास धन है उसके मन में दया नहीं