जिले में कोरोना पाजीटिव व्यक्ति पाये जाने पर
जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति में सभी आवष्यक ऐहतिहाती उपाय करने का लिया गया निर्णय
पीटीएस उमरिया को कलेक्टर ने घोषित किया कन्टेनमेंट क्षेत्र
उमरिया - जिले में कोरोना पाजीटिव पहला प्रकरण दर्ज होने पर जिला प्रषासन हाई एलर्ट होकर संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवष्यक तैयारियंा करने में जुट गया है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक् में निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों जिसमंे बुरहानपुर से बस में बैठकर आने वाले उमरिया जिले के 13 लोग पीटीएस कोरोनटाईन सेंटर में संपर्क मे आए , वे 15 लोग ड्रायवर , भोजन देने वाले लोग तथा मेडिकल स्टाफ कुल 33 लोगों के संेपल लेकर जांच हेतु लैब को भेजे गये है। बस यात्रा के दौरान साथ मे यात्रा करने वाले 33 अन्य लोग जो शहडोल एवं छत्तीसगढ प्रदेष के निवासी है की सूची तैयार कर संबंधित जिलो को भेजी गई है। बैठक में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंषुल गुप्ता, वनमण्डलाधिकारी आर एस सिकरवार, एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह, एसडीएम मानपुर डा योगेष तुकाराम भरसठ , एसडीएम पाली नीलमणि अग्हिनोत्री, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 राजेष श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डा बी के प्रजापति, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढपाले, होमगार्ड कमाण्डेंट सी एस उरर्वेदी आदि उपस्थित रहे।
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी ने बताया कि कोरोना पाजीटिव व्यक्ति 12 मई को मुंबई कल्याण से बुरहानपुर तथा बुरहानपुर से उमरिया आया था। स्क्रीनिंग के पष्चात डाक्टरों की सलाह पर उन्हें जिला मुख्यालय मे बनाये गये क्वारेंटाईन सेंटर पीटीएस उमरिया में रखा गया था। पाजीटिव जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पष्चात संबंधित व्यक्ति को जिला चिकित्सालय उमरिया में आइसोलेषन वार्ड मे रखा गया है। कलेक्टर ने जिला मुख्यालय में आइसोलेषन वार्ड बढाने हेतु स्थानीय होटल का चिन्हांकन करने के निर्देष सिविल सर्जन उमरिया को दिए है।
जिला मुख्यालय में कोरोना पाजीटिव व्यक्ति मिलने के पष्चात पीटीएस को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। अब यहां क्वारेंटाईन हेतु नये व्यक्ति नही भेजे जा सकेगे। पूर्व में जो लोग यहां रखे गये है वे यथावत वही रहेगे। नये लोगो के लिए पिछडा वर्ग छात्रावास उमरिया में क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना पाजीटिव व्यक्ति के संपर्क में जो लोग थे और अपने घरों को जा चुके है उनकी कान्टेक्ट लिस्ट बनाई जा रही है, जिसमें उनके परिवार जन तथा विगत दिनों में उनके संपर्क में आये लोग शामिल रहेगे । इन सभी की कोरोना संक्रमण सेंपल जांच की जाएगी तथा उन्हें उनके गांव में ही संस्थागत क्वारेंटाईन सेंटर में रखा जाएगा। जिसकी व्यवस्था संबंधित एसडीएम द्वारा की जाएगी। इसके पष्चात तृतीय कान्टेक्ट में ऐसे लोगो की सूची तैयार की जा रही है जो उनके परिवार जनो के संपर्क्र में आये है। ऐसे लोगों के भी सेंपल लेकर जांच हेतु भेजा जा रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन समिति मे निर्णय लिया गया कि ग्राम स्तर पर बनाये गये संस्थागत क्वारेंटाईन सेंटर के संचालन तथा उसमें रखे गये लोगो की देखभाल की जवाबदारी संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक , ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों तथा गांव के जागरूक लोगो की होगी। सभी से अपील की गई है कि कोरोना संक्रमण से समाज तथा परिवार के बचाव हेतु सभी लोग जिला प्रषासन के निर्देषों का पालन करें तथा आवष्यक सहयोग प्रदान करे।
णोंों
जिले में कोरोना पाजीटिव व्यक्ति पाये जाने पर जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति में सभी आवष्यक ऐहतिहाती उपाय करने का लिया गया निर्णय पीटीएस उमरिया को कलेक्टर ने घोषित किया कन्टेनमेंट क्षेत्र