जिले में लॉक डाउन खोलने हेतु 13 मई को बैठक का होगा आयोजन
(सुनील जोशी)
जोबट- मध्य प्रदेश शासन के उपसचिव संजीव श्रीवास्तव, मुख्य सचिव कार्यालय मंत्रालय भोपाल द्वारा जिले के कलेक्टर को लिखे गए पत्र में कल दिनांक 13 मई 2020 को crisis management group की बैठक आयोजित कर 17 मई के पश्चात जिले में लॉक डाउन किन शर्तों एवं मापदंडों के आधार पर खोला जाएगा , पर चर्चा कर लिए गए निर्णय की जानकारी का प्रस्ताव राज्य शासन को भिजवाने के निर्देश दिए हैं , ताकि उन आधारों पर राज्य सरकार जिले को अनुमति जारी कर सके l कल की बैठक जिले के लिए महत्वपूर्ण होगी जिससे यह तय हो सकेगा की अलीराजपुर जिला 17 मई के बाद किन शर्तों एवं मापदंडों के आधार पर अपने विकास की गति तय करेगा l बैठक में सामाजिक दूरी एवं सैनिटाइजर के उपयोग को भी ध्यान में रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं l
जिले में लॉक डाउन खोलने हेतु 13 मई को बैठक का होगा आयोजन