*यह एक और उदाहरण हैं भारतीय जनता पार्टी के चाल चरित्र और चेहरे का। कल जिस व्यक्ति कमल मखिजानी ने ग्वालियर में थाना प्रभारी प्रशांत यादव से अभद्रता और गाली गलोज की थी उसकी इसी कार्यकुशलता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उसे ग्वालियर शहर का अध्यक्ष बनाया गया है। बीजेपी में यह बात सार्थक होती जा रही है जो जितना कुचारित्र अमर्यादित असंस्कारी अभद्र होगा वह उतने ही उच्च पद पर विराजमान होगा। इसमें तो कोई संदेह बचा ही नहीं हैं।*
जिस व्यक्ति कमल मखिजानी ने ग्वालियर में थाना प्रभारी प्रशांत यादव से अभद्रता और गाली गलोज की थी उसकी इसी कार्यकुशलता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उसे ग्वालियर शहर का अध्यक्ष बनाया गया है। - दुर्गेश शर्मा- प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी