कैमोर नगर मैं खलबारा बाजार स्थित देशी शराव दुकान मैं देर रात तक शराव की विक्री की जा रही है May 31, 2020 • Mr. Dinesh Sahu शाशन प्रशासन की नाक के नीचे देर रात तक चल रही शराव दुकान। लोकडाउन के दौरान शराव दुकान ठेकेदार को नियमानुसार सुबह 7 से संध्या 7 वजे तक का समय विक्रय के लिए निर्धारित किया गया है।लेकिन कैमोर नगर मैं खलबारा बाजार स्थित देशी शराव दुकान मैं देर रात तक शराव की विक्री की जा रही है।जिसके लिए स्थानीय प्रशासन की शय देखने को मिल रही है।कारणवस दुकान के सामने से पुलिस महकमा गुजर रहा है लेकिन शराव दुकान बंद करने मे असमर्थ दिखाई दे रहा है।।