कल से "ऊष्मायन" तिथि समाप्त हो जाएगी और कई संक्रमण के मामले सामने आएंगे। अधिकांश लोगों को संक्रमण का खतरा है, इसलिए घर पर रहना बहुत महत्वपूर्ण और आवश्यक है।* (संगीता साहू)


*कुछ भी खरीदने के लिए घर न छोड़ें, क्योंकि सबसे खराब समय कल से शुरू होने जा रहा है।*


 *कल से "ऊष्मायन" तिथि समाप्त हो जाएगी और कई संक्रमण के मामले सामने आएंगे। अधिकांश लोगों को संक्रमण का खतरा है, इसलिए घर पर रहना बहुत महत्वपूर्ण और आवश्यक है।*


 *हमें 3 मई से 18 मई के बीच सावधानी बरतनी चाहिए।*


 *क्योंकि उस समय हम वायरस संक्रमण के सबसे ऊपरी हिस्से पर होंगे, आमतौर पर इन दो हफ्तों में सभी संक्रमण दिखाई देंगे, फिर अगले दो सप्ताह शांत हो जाएंगे।*


 *और अगले दो हफ्तों में, यह संक्रमण निम्न स्तर पर था।*
 *इटली में जो भयानक बात हुई, वह यह थी कि इस संक्रामक सप्ताह को वहां नजरअंदाज किया गया था और इसलिए सभी मामले एक साथ सामने आए।*
 *किसी से मिलने न जाएँ और किसी से भी न मिलें, करीबी परिवार से भी न मिलें, यह आप सभी के लाभ के लिए है।*
  *इस समय आप संक्रमण के अधिकतम स्तर पर होंगे।*
 *इस संदेश को अपने सभी संबंधियों और मित्रों को भेजें।*
 *अपना मित्र या भाई समझकर इसे साझा करें।*
 


Popular posts
भक्ति मार्ग का जो यह अति सहज सरल साधन हैं, सप्रेम रामनामाकंन, इसमें त्याग और वैराग्य स्वतः आ धमकते हैं, चाहते हुए भी और नही चाहते हुए भी, स्वतः आना होता हैं उनको। 
Image
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image