कलेक्टर ने मनरेगा योजना के तहत संचालित निर्माण कार्यो किया अवलोकन


उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने करकेली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धनवार में मनरेगा योजना के तहत संचालित निर्माण कार्यो का अवलोकन किया । निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंषुल गुप्ताए सीईओ जनपद पंचायत करकेली आर के मण्डावी ए सहायक यंत्री एन पी. पांडेय ए उप यंत्री सुनील सिंह परिहार ए पीसीओ राजबली बहरोलिया ए सरपंच - तेजीलाल कोल उपस्थित रहे कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने धनवार ने 10046 लाख रूपये की लागत से बन रहे नवीन तालाब निर्माण कार्य अमहा नाला धनवार का निरीक्षण किया जहां कार्य स्थल पर 145 श्रमिक उपस्थित पाये गये। कलेक्टर ने श्रमिको के मजदूरी भुगतान समय पर किए जाने के निर्देश दिए गए कलेक्टर द्वारा श्रमिको से समक्ष में कार्य के भुगतान की जानकारी पूछने पर श्रमिको द्वारा समय से भुगतान प्राप्त होना बताया गया। कलेक्टर ने प्रवासी श्रमिको से उनके कार्य व प्रवास स्थान की जानकारी ली गई व उनके अनुभव आधार पर अन्य कुशल श्रमिको के रूप में कार्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सचिव ने बताया कि प्रवासी श्रमिक की संख्या 47 हैए जिसमे ग्राम पंचायत द्वारा 26 नए जॉब कार्ड तैयार किए गए ए शेष के नाम पूर्व बने जॉब कार्ड में नाम जोड़ दिया गया है।


प्रवासी श्रमिको को ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध हितग्राही मूलक लाभ की जानकारी दी गई जिसमे सभी 47 प्रवासी श्रमिको में से26 को आवास का लाभ दिया जा चुका है शेष को अन्य लाभ देने किए जाने के निर्देश दिए गए कलेक्टर द्वारा श्रमिको से समक्ष में कार्य के भुगतान की जानकारी पूछने पर श्रमिको द्वारा समय से भुगतान प्राप्त होना बताया गया। कलेक्टर ने प्रवासी श्रमिको से उनके कार्य व प्रवास स्थान की जानकारी ली गई व उनके अनुभव आधार पर अन्य कुशल श्रमिको के रूप में कार्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सचिव ने बताया कि प्रवासी श्रमिक की संख्या 47 हैए जिसमे ग्राम पंचायत द्वारा 26 नए जॉब कार्ड तैयार किए गए ए शेष के नाम पूर्व बने जॉब कार्ड में नाम जोड़ दिया गया है। प्रवासी श्रमिको को ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध हितग्राही मूलक लाभ की जानकारी दी गई जिसमे सभी 47 प्रवासी श्रमिको में से26 को आवास का लाभ दिया जा चुका है शेष को अन्य लाभ देने हेतु चयनित कर पंजीकृत किया गया है । कलेक्टर ने कार्य स्थल पर उपलब्ध मस्टर रोल का निरीक्षण हेतु चयनित कर पंजीकृत किया गया है । कलेक्टर ने कार्य स्थल पर उपलब्ध मस्टर रोल का निरीक्षण किया व श्रमिको हेतु उपलब्ध पेय जल की उपलब्धता का निरीक्षण किया


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image