भोपाल/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तरुण पिथोड़े और डीआईजी शहर श्री इरशाद अली ने आज मंगलवारा क्षेत्र में की जा रही स्वास्थ्य दलों द्वारा सेंपलिंग और जांच की कार्यवाही का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी एहतियातन कदम उठाने और अति संवेदनशील क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति की गहन स्वास्थ्य संबंधी जांच और थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिन्हित अति संवेदनशील क्षेत्रों में किसी प्रकार की आवाजाही को प्रतिबंध किया जाएकलेक्टर ने मंगलवारा क्षेत्र में सेम्पलिंग कर रहे कोरोना योद्धा का उत्साह बढ़ाया और कोरोना को हराने के लिये प्रत्येक योद्धा की अहमियत को महत्वपूर्ण बताया उन्होंने सभी को इसी जज्बे से काम करने के लिये कहा ,हम यह लड़ाई जल्दी ही जीत लेंगे बस थोड़ा सा संयम रखने और लॉक डाउन का पालन करने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि मंगलवारा, बुधवारा, छावनी और जहांगीराबाद रहवासी क्षेत्रों को अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में माना गया है यहां लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं जिससे इस क्षेत्र में व्यापक सेम्पलिंग और स्क्रीनिग का अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम और सेम्पलिंग में लगी हुई टीमो को भी कहा है कि सुरक्षा के साथ सभी सेम्पल ले। सभी सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश स्वास्थ्य, नगर निगम और पुलिस प्रशासन को दिए हैं।
कलेक्टर श्री पिथोड़े और डीआईजी श्री वली ने मंगलवारा क्षेत्र में की जा रही संपलिंग कार्य का निरीक्षण किया और सेम्पलिंग कर रहे कोरोना योद्धा का उत्साह बढ़ाया