उमरिया - लाक डाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से से अधिक लोगों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी द्वारा के सभी 234 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत कार्य संचालित कराए गए है। वर्तमान में जिले में मनरेगा योजना से 2454 कार्यो में 29776 श्रमिकों को रोजगार दिया दिया गया है। करकेली जनपद पंचायत के 107 ग्राम पंचायतों में 1207 कार्यो के माध्यम से 16840 श्रमिकों को कोए मानपुर जनपद पंचायत में 83 ग्राम पंचायतों में 1038 कार्यो में 8293 श्रमिकों को ए पाली जनपद पंचायत के 44 ग्राम पंचायतों में 209 कार्यो मं 4643 श्रमिकों को कार्य उपलब्ध कराया गया है। इन श्रमिकों मं 5467 ऐसे श्रमिक है जिनके जाब कार्ड नही है तथा वे लाक डाउन के कारण ग्रामों में वापस आए है।
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी द्वारा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत कार्य संचालित कराए गए है