केबिनेट मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत पर दर्ज हो लॉक डाउन उल्लंघन का प्रकरण। म.प्र.काँग्रेस के कार्यकरी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चौधरी ने सागर जिले एस.पी और कलेक्टर को लिखा पत्र।

 


केबिनेट मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत पर दर्ज हो लॉक डाउन उल्लंघन का प्रकरण।


म.प्र.काँग्रेस के कार्यकरी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चौधरी ने सागर जिले एस.पी और कलेक्टर को लिखा पत्र।


भोपाल / मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने सागर जिले के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को पत्र  लिखकर मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत आदि अन्य के विरुद्ध लॉक डाउन उल्लंघन करने का  प्रकरण दर्ज करने की माँग की है।पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को लिखे पत्र में पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा है कि श्री गोविन्द सिंह  राजपूत केबिनेट मंत्री  भोपाल से क्रिश्चियन कालोनी सागर स्थित अपने निवास  आये और  दिनाँक 01 मई 2020 को  धर्मश्री वार्ड सागर स्थित भाजपा  कार्यालय में श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने भाजपा के पदाधिकारियों को  एकत्रित कर बैठक आयोजित की है।
श्री चौधरी ने पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर सागर जिले में कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी सागर म.प्र. के आदेश क्र./128/स्टेनो/2020 दिनांक 19/04/2020 को दोपहर 12 बजे से 03/05/2020 तक सागर नगर निगम, छावनी क्षेत्र व मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन का आदेश पारित कर प्रभावशील किया गया है वावजूद इसके श्री गोविन्द सिंह राजपूत  ने सागर नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत  क्रिश्चियन कालोनी   सागर स्थित निवास से भाजपा कार्यालय में जाकर बैठक आयोजित की है। तथा विभिन्न भाजपा विधायकों के निवास पर भी बैठकें आयोजित की है। यह सभी स्थान प्रतिबंधित क्षेत्र आते है। जहां श्री राजपूत शासन/ प्रशासन की  फॉलो गार्ड भी लेकर गए है जो कि लॉकडाउन आदेश का खुला  उल्लंघन किये जाने के साथ साथ दण्डनीय अपराध भी है म.प्र.काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से माँग की है कि मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत  व   बैठक में शामिल अन्य लोगों पर लॉक डाउन के उल्लंघन की धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जावे।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image