दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन में ढील देते हुए सारे बाज़ार खोलने की घोषणा की है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि बाज़ार ऑड-ईवन की तर्ज़ पर खोले जाएंगे, यानी आधी दुकानें एक दिन खुलेंगी और बाक़ी दूसरे दिन. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी खोलने की घोषणा की है. दिल्ली में अब ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, रिक्शा और बस को चलाने की अनुमति होगी. सभी तरह के रिक्शे में केवल एक सवारी को बिठाने की अनुमति होगी, जबकि बसों में एक बार में 20 से ज़्यादा सवारी यात्रा नहीं कर सकेंगे.
दिल्ली में कैब चलाने की अनुमति भी दे दी गई है, लेकिन कैब में ज़्यादा से ज़्यादा दो लोग ही एक साथ यात्रा कर सकते हैं. कैब शेयरिंग की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने यह भी घोषणा की है कि स्पोर्ट्स कांप्लैक्स और स्टेडियम खुलेंगे लेकिन दर्शकों को जाने की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि 31 मई तक लॉकडाउन की व्यवस्था लागू रहेगी. इस दौरान मेट्रो, कोचिंग-ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, होटल, सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, सलून, बार, थियेटर, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, स्कूल व शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे. दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 10,054 हो गई है जबकि दिल्ली सरकार के मुताबिक़ राज्य में 160 लोगों की मौत हुई है.