लिपिक निलंबित* इंदौर May 22, 2020 • Mr. Dinesh Sahu *लिपिक निलंबित* कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न महामारी एवं नियंत्रण के कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता तथा दिये हुये आदेश का पालन न करने के कारण श्री विजय पाण्डे सहायक ग्रेड-तीन जिला कार्यालय इंदौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्यवाही सिविल सेवा नियम-1966 के तहत की गई है। निलंबन अवधि में श्री पाण्डे का मुख्यालय तहसील कार्यालय सांवेर जिला इंदौर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री पाण्डे को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।