म.प्र.कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चैधरी ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु उपलब्ध आवश्यक संसाधनों व योजना पर श्वेत पत्र जारी करने की उठाई मांग May 28, 2020 • Mr. Dinesh Sahu म.प्र.कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चैधरी ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु उपलब्ध आवश्यक संसाधनों व योजना पर श्वेत पत्र जारी करने की उठाई मांग कोरोना संक्रमितों के आंकड़े घटाने में जुटी है शिवराज सरकार: सुरेन्द्र चैधरी भोपाल, 28 मई 2020 कोरोना वायरस से निपटने शिवराज सरकार की अस्पष्ट योजना के चलते आमजनों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं, सुरक्षा न मिलने का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चैधरी ने कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी चरम पर है मानवता संकट के मुहाने पर खड़ी है इस संकट की घड़ी में देखने में आया है कि कोरोना वायरस से वचाव को लेकर शिवराज सरकार की अस्पष्ट योजना के चलते आमजनों को पर्याप्त सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नही हो पा रही है। जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में बनाये गये क्वारंटीन सेंटरों में पर्याप्त सुविधाओ का आभाव तथा सेंपलिंग के बाद रिपोर्ट दो- तीन दिनों के बाद भी न आना यही नही प्रदेश के अनेक ग्रामीण क्षेत्रो में सेंपलिंग की सुविधा आज तक चालू नही हो सकी है। श्री चैधरी ने कहा कि शिवराज सरकार के इशारे पर कोरोना संक्रमितों के आंकड़े घटाने में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है जिसके चलते सेम्पलों की संख्या लगातार घटती जा रही है जो आकड़ो की जादूगरी और शिवराज सरकार के असली चहरे को उजागर करता है।श्री चैधरी ने मांग करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आमजनों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओ व योजना पर श्वेत पत्र जारी करें जिससे कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में व्याप्त भय के वातावरण को समाप्त किया जा सके।