*मालवा दर्द बयां करता जीतू पटवारी का शिवराज सिंह चौहान को खत........*
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष व विधायक जीतू पटवारी ने छल कपट से बनी और जुगाड़ू सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक *"शोक पत्र"* जिसका शीर्षक *"कटे कौने का खत"* है लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है की मालवा में इस तरह के पत्र को *"दुख के समय का संदेश पत्र"* कहा जाता है।
जीतू पटवारी द्वारा लिखे गए पत्र का आशय यह है कि वे लगातार मालवा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपील कर रहे हैं की सामान्य दिनों में तो आप मालवा की धरा पर जनता के बीच झूठी आत्मीयता दिखाने, झूठी घोषणाओं की बौछार करने, जनता को बरगलाने महीने में 4 -5 बार दौरे कर जाते थे, परंतु आज इस वैश्विक संकट के चलते जब पूरा मालवा अंचल प्रदेश में कोरोना से सबसे अधिक संक्रमित है। पूरे मालवांचल में संक्रमण अपनी जड़े फैलाता जा रहा है। यहां के हालात अधिकारियों के भरोसे छोड़ आप बार-बार चेताने के बाद भी एक बार भी मालवा अंचल की ओर अपनी निगाहें उठाकर भी नहीं देख रहे हैं और ना ही यहां आने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं।
संघर्ष करते-करते लोग अपनी जान गवां रहे हैं। कहीं ऐसा ना हो की मुझे आपको यहां बुलाने के लिए खुद "शोक पत्र" और राई लेकर आना पढ़े।
श्री पटवारी ने मुख्यमंत्री से कहा की जागो सरकार जागो नहीं तो प्रदेश का मालवांचल क्षेत्र आपको कभी भी माफ नहीं करेगा।