मां की महिमा--- श्रीमती माधुरी सोनी *मधुकुंज*

माँ को समर्पित कविता
*****************
 मां की महिमा---


वो नादान सा बचपन
और तुम्हारा साथ माँ 
क्या लिखूँ तुमपर माँ
स्वयं तुम काव्य हो छंदों भरी
कहानी हो व्यथा भरी
संस्मरण हो अपनों के सपनो की


कैसे तुम्हे बांटू में
तुमने जिया मुझमेँ अपना बचपन
जो तुम बाबुल की देहरी पर 
कमसिन उम्र का छोड़ आई


तुमने सपने संजोकर अपने
पूर्ण किये मुझमेँ 
जो कभी तुमने देखे थे अपनी
बचपन के खिलौनो में 


संस्कार और सभ्यता मुझमेँ तुमने 
साम दाम दंड भेद प्रित सहित
कूटकर भर दी 
क्योंकि वास्तविकता से पाला तुम्हारा
पड़ता आया 


माँ आज उम्र के हर मोड़ पर 
तुमने साथ दायित्वों कर्तव्यों 
का निभाया
पर जाने क्यों तुम अब साथ नही माँ
अकेला मधुकुंज बिन तुम्हारे
हरा भरा नही रहता अब माँ


थपकियों का स्पर्श यादों की लोरी
वो तुम्हारा मुझे चूमना 
और मेरा तुम्हारे आँचल में छुप जाना
वो नादाँ सा बचपन 
अधेड़ावस्था में अधूरा सा लगता हे 
लौट आओ नादाँ से बचपन में
चलो माँ तुम और में 
सङ्ग जियें ।।


स्वरचित 
श्रीमती माधुरी सोनी *मधुकुंज*
 अलीराजपुर


Popular posts
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image