मां की महिमा--- श्रीमती माधुरी सोनी *मधुकुंज*

माँ को समर्पित कविता
*****************
 मां की महिमा---


वो नादान सा बचपन
और तुम्हारा साथ माँ 
क्या लिखूँ तुमपर माँ
स्वयं तुम काव्य हो छंदों भरी
कहानी हो व्यथा भरी
संस्मरण हो अपनों के सपनो की


कैसे तुम्हे बांटू में
तुमने जिया मुझमेँ अपना बचपन
जो तुम बाबुल की देहरी पर 
कमसिन उम्र का छोड़ आई


तुमने सपने संजोकर अपने
पूर्ण किये मुझमेँ 
जो कभी तुमने देखे थे अपनी
बचपन के खिलौनो में 


संस्कार और सभ्यता मुझमेँ तुमने 
साम दाम दंड भेद प्रित सहित
कूटकर भर दी 
क्योंकि वास्तविकता से पाला तुम्हारा
पड़ता आया 


माँ आज उम्र के हर मोड़ पर 
तुमने साथ दायित्वों कर्तव्यों 
का निभाया
पर जाने क्यों तुम अब साथ नही माँ
अकेला मधुकुंज बिन तुम्हारे
हरा भरा नही रहता अब माँ


थपकियों का स्पर्श यादों की लोरी
वो तुम्हारा मुझे चूमना 
और मेरा तुम्हारे आँचल में छुप जाना
वो नादाँ सा बचपन 
अधेड़ावस्था में अधूरा सा लगता हे 
लौट आओ नादाँ से बचपन में
चलो माँ तुम और में 
सङ्ग जियें ।।


स्वरचित 
श्रीमती माधुरी सोनी *मधुकुंज*
 अलीराजपुर


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image