मौके पर तहसीलदार मानपुर के साथ कृषि उद्यानिकी तथा अन्य विभागों के अधिकारी एव# किसान टिड्डी भगाने का कर रहे प्रयास


उमरिया - टिड्डी दलों के जिले में प्रवेश की आशका को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है। कलेक्टर सजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले में तीन स्तरीय मानीटरिम व्यवस्था जिला एजनपद एव#ग्राम स्तर पर की गई है। आज 30 मई को मानपुर तहसील में कटनी जिले की सीमा से लगे ग्राम रक्सा एव#बचहा में टिड्डी दलों के छोटे छोटे समूह देखे गये है। तहसीलदार मानपुर विनय मूर्ति शर्मा ए कृषि विभाग के सहायक भूमि सम्क्षण अधिकारी ए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सहित दल के अन्य सदस्य किसानों के साथ मौके पर उपलब्ध है। जिनके द्वारा ध्वनि के माध्यम से तथा अन्य आवश्यक उपाय किए जा रहे है।


तहसीलदार मानपुर ने बताया कि गा में क्रेसर मशीन स्थापित है जिसे चालू कराकर तेज आवाज कराई जा रही है। उन्होने बताया कि इन ग्रामों में 50 से 60 किसानों द्वारा छोटे छोटे रकबे में ग्रीष्म कालीन उडद की फसल ली जा रही है । सभी किसान अपनी फसल को बचाने हेतु सतर्क है तथा प्रशासन द्वारा टिड्डियो के प्रकोप से बचाने हेतु किए जा रहे प्रयासों में सहयोग दे रहे


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image