उमरिया - टिड्डी दलों के जिले में प्रवेश की आशका को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है। कलेक्टर सजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले में तीन स्तरीय मानीटरिम व्यवस्था जिला एजनपद एव#ग्राम स्तर पर की गई है। आज 30 मई को मानपुर तहसील में कटनी जिले की सीमा से लगे ग्राम रक्सा एव#बचहा में टिड्डी दलों के छोटे छोटे समूह देखे गये है। तहसीलदार मानपुर विनय मूर्ति शर्मा ए कृषि विभाग के सहायक भूमि सम्क्षण अधिकारी ए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सहित दल के अन्य सदस्य किसानों के साथ मौके पर उपलब्ध है। जिनके द्वारा ध्वनि के माध्यम से तथा अन्य आवश्यक उपाय किए जा रहे है।
तहसीलदार मानपुर ने बताया कि गा में क्रेसर मशीन स्थापित है जिसे चालू कराकर तेज आवाज कराई जा रही है। उन्होने बताया कि इन ग्रामों में 50 से 60 किसानों द्वारा छोटे छोटे रकबे में ग्रीष्म कालीन उडद की फसल ली जा रही है । सभी किसान अपनी फसल को बचाने हेतु सतर्क है तथा प्रशासन द्वारा टिड्डियो के प्रकोप से बचाने हेतु किए जा रहे प्रयासों में सहयोग दे रहे