मंदसौर / मध्य प्रदेश राजस्व पुस्तक परिपत्र खडा 6 क्रमाक 4 के परिशिष्ट 1 के पद 5 के अनुक्रमाक 2 क के अनुसार पानी में डूबकर मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता स्वीकृत करने का प्रावधान है। दीपक पिता कमलेश खाती निवासी सीतामऊ कि पानी में डूबकर मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारिश श्री कमलेश पिता कचरमल खाती निवासी सीतामऊ को 4 लाख रु की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। राजस्व पुस्तक परिपत्र खट्य 6 क्रमाक 4 परिपथ 1 के पद 5 के अनुक्रमाक 2 क सथोधन दिनाक 581 262016 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ ने आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है
मृतक के निकटतम वारिश के पानी में डूबने से मृत्यु पर 4 लाख रु की आर्थिक सहायता स्वीकृत