मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिले के मनरेगा श्रमिकों से संवाद स्थापित किया


बैतूल / प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मनरेगा श्रमिकों से संवाद स्थापित किया। उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले के दो श्रमिकों से भी मुख्यमंत्री द्वारा चर्चा की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान ने जनपद पंचायत शाहपुर के ग्राम पाठई निवासी श्री विजेन्द्र एवं जनपद पंचायत भैंसदेही के ग्राम पंचायत केरपानी के श्री सुनील से चर्चा कीइन श्रमिकों द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि उन्हें मनरेगा योजनांतर्गत पर्यास रोजगार प्रास हो रहा है तथा अन्य योजनाओं का लाभ भी मिला है।


Popular posts
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
बिग ब्रेकिंग न्यूज -मनावर आई सी आई सी आई बैंक में हुई लाखो की लूट
Image
रामायण के दोहा नंबर 120 में लिखा है जब पृथ्वी पर निंदा बढ़ जाएगी पाप बढ़ जाएंगे तब चमगादरअवतरित होंगे और चारों तरफ उनसे संबंधित बीमारी फैल जाएंगी और लोग मरेंगे और दोहा नंबर 121 में लिखा है की एक बीमारी जिसमें नर मरेंगे उसकी सिर्फ एक दवा है प्रभु भजन दान और समाधि में रहना यानी  लोक डाउन - डॉ एस एन नागर
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image