मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक सहायता योजना अंतर्गत जनपद उदयगढ़ का उत्कृष्ट प्रदर्शन
(सुनील जोशी)
जोबट--मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोरोना काल में अन्य राज्यों में फंसे हुए श्रमिकों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई श्रमिक सहायता योजना उपयोगी सिद्ध हो रही है l जनपद पंचायत उदयगढ़ के सीईओ पवन शाह ने बताया कि, अभी तक जिले में 2909 श्रमिकों के खाते में राशि के प्रस्ताव तैयार कर भुगतान की कार्रवाई जिला स्तर से की गई है । इसमें जनपद पंचायत उदयगढ़ द्वारा सर्वाधिक 750 श्रमिकों के खातो में प्रति व्यक्ति श्रमिक ₹1000 के मान से ₹-7,50,000 अंतरित करवाए गए हैं । इस प्रकार उदयगढ़ जनपद जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर है। इस काम में सचिव एवं रोजगार सहायकों ने श्रमिकों के घर - घर जाकर उनके परिजनों से संपर्क किया है और जानकारियों को एकत्रित कर जनपद पंचायत के अमले के सहयोग से जिला पंचायत को प्रस्ताव भिजवाए गए हैं । जिससे सभी श्रमिकों के खातो में राशि अंतरित हो सकी है । शासन की इस योजना से श्रमिक परिवारों को सहारा मिला है , जिसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, सुदेश मालवीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं शासन का आभार माना है ।
मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक सहायता योजना अंतर्गत जनपद उदयगढ़ का उत्कृष्ट प्रदर्शन