नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया, फिर दिया दुष्कर्म को अंजाम       आरोपी को पुलिस ने दबोचा फिर भेजा जेल, - संजय राठौर/ राजगढ़

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया, फिर दिया दुष्कर्म को अंजाम 


     आरोपी को पुलिस ने दबोचा फिर भेजा जेल,


      


         बोङा-:  जिले के पुलिस कप्तान  प्रदीपशर्मा गंभीर मामलों में लगातार मॉनिटरिंग कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कराने एवं आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय के समक्ष मजबूत साक्ष्य पेश कर  आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं, ताकि फरियादी को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जा सके। थाना बोड़ा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 29/04/2020 को फरियादिया नें अपने बेटे के साथ थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई। फरयादिया ने बताया कि शाम करीब 9.30 से 10 बजे  मेरी नाबालिक लड़की घर से शौच करने का बोलकर गई थी, और वापस घर नही आई पूरे 2  दिन तक काफी तलाश करने पर भी पता नही चला। मेरी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है ।फरयादिया की रिपोर्ट पर बोड़ा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 117/2020 धारा 363,  भादवि  के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी  उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवलसिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ा ने तत्काल एक टीम को आरोपी की तलाश हेतू रवाना किया गया। थाना बोड़ा की पुलिस टीम की कड़ी मेहनत के बाद ब मुश्किल आरोपी पकड़ में आया जिसके कब्जे से 15 बर्षीय बालिका को दस्तयाब किया गया। थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल राठौर , उनि रिंकू जाटव, आरक्षक रामनारायण जटिया, आरक्षक सुनील यादव एवं थाने के स्टाफ द्वारा कड़ी मेहनत से जल्द पतारसी कर आरोपी सुनील पिता ओमप्रकाश मीणा 21 साल निवासी सूखा बामोरा को गिरफ्तार करने एवं बालिका को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की, आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, गिरफ्त में लिए गए आरोपी के विरुद्ध प्रकरण में धारा 366 376 2(N )3 /4  पास्को एक्ट का इजाफा कर आरोपी को माननीय न्यायालय राजगढ़ पेश किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रदी शर्मा ने विशेष निर्देश दिए हैं जिसके तहत आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image