नेगेटिव रिपोर्ट आने पर नागरिकों ने ली राहत की सांस

 (संजय राठौर-राजगढ़)


बोड़ा-: स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 मई को 19 लोगों के कोरोना जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ा में सेंपल लिए थे जिनकी जांच शनिवार को नेगेटिव आई जांच नेगेटिव आने पर नागरिकों ने राहत की सास ली ज्ञात रहे 24 मई को आयुष डॉक्टर की जांच पॉजिटिव आई थी एवं 26 मई को आयुष डॉक्टर के संपर्क में आए चार और लोग कोरना पॉजिटिव निकले थे उसके बाद बोड़ा में हड़कंप मच गया था प्रशासन द्वारा जिस जगह से कोर्ण पॉजिटिव पेशेंट निकला था उस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया था एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नगर में स्वास्थ्य सर्वे किया गया था 27 मई को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 19 अन्य लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई थी जो 30 मई को नेगेटिव निकली जोकि बोड़ा के लिए राहत भरी खबर है।  फोटो-: प्रशासन द्वारा सील किया गया कंटेनमेंट एरिया "बोड़ा में जो  19  लोगों के कोरोना जांच हेतु  सैंपल लिए थे सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं यह सभी लोग होम क्वॉरेंटाइन मे रहेंगे।"                   गौरव त्रिपाठी      ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर नरसिंहगढ़


Popular posts
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक के पैतृक निवास में निकला अजगर जैसा दिखने वाला प्रजाति का जहरीला साँप
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image