पागल कुत्ते के हमले से 7 लोग घायल
(सुनील जोशी)
अलीराजपुर - कोराना काल में ग्राम पंचायत मानपुर के आवारा पशुओं को पर्याप्त मात्रा में आहार नहीं मिलने से उसके परिणाम सामने आने लगे हैं मामला ग्राम पंचायत नानपुर का है जिसमें लाल रंग के कुत्ते ने 7 लोगों को जिनमें तीति सरपंच प्रताप , रुमाल धोल खेड़ा राजेश अंजड़ फल व्यापारी विक्रम तीती आज का हमला कर घायल कर दिया ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत के सरपंच से गुहार लगाकर उक्त पागल कुत्ते से निजात दिलाने की मांग की है l
पागल कुत्ते के हमले से 7 लोग घायल