*छतरपुर खान क्रमांक-2*
*(पाथाखेड़ा क्षेत्र)*
में आज दिनांक *05/05/2020* को पालि के प्रारंभ में खान प्रबंधक,सुरक्षा अधिकारी, कार्मिक अधिकारी एवं *WCL कल्याण समिति सदस्य श्री कामेश्वर राय जी,* *क्षेत्रीय CITU युनियन प्रतिनिधि श्री* *कालिका प्रसाद जी एवं श्री बुंदेला जी* द्वारा कामगारों को COVID-19 (Corona-Virus) से बचाव हेतु ली जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाया। और बताया कि इस महामारी का अभी तक कोई इलाज/टिका/ दवाई/Vaccine की खोज नहीं की जा सकी हैं ऐसी स्थिति में इससे बचाव/दूरी बनाकर रखना ही इसका इलाज़ है और विशेष रूप से सबसे आव्हान किया कि Lock-down में सरकार ने कुछ रियायतें/छूट दी हैं परंतु इस मुश्किल घड़ी में सभी लोग अपने व्यक्तिगत कर्तव्य का निर्वहन इमानदारी से विश्व के/ देश के/मानवता के हित में करेंगे। व्यक्तिगत स्तर पर अपने परिवार जनों को जागरूक करें कि, जब भी घर के सामने दूध/सब्जी/फल वाले आये तो वहां भीड़ भाड़ न लगाते हुए मास्क पहनकर रहें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सब्जी/फल खरीदें। घर में प्रवेश करने से पहले अपने हाथों को सेनीटाइज करें। किराना दूकान, पेट्रोल पंप,आटा चक्की आदि स्थानों पर भी भीड़ भाड़ न लगाएं मास्क पहनकर रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शीघ्रता से अपना काम करके तुरंत घर आये।घर में प्रवेश करने से पहले अपने हाथों को साबुन से साफ करें। सार्वजनिक स्थानों पर थुकें नहीं।
पालि के प्रारंभ में खान प्रबंधक,सुरक्षा अधिकारी, कार्मिक अधिकारी एवं *WCL कल्याण समिति सदस्य श्री कामेश्वर राय जी,* *क्षेत्रीय CITU युनियन प्रतिनिधि श्री* *कालिका प्रसाद जी एवं श्री बुंदेला जी* द्वारा कामगारों को COVID-19 (Corona-Virus) से बचाव हेतु ली जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाया।