पिछले वर्ष की तुलना में 114: गेहूं खरीदी का कार्य किया गया

मन्दसौर / मंदसौर जिले में गेहूं खरीदी का कार्य 15 अप्रैल से प्रारंभ किया गया है। आज दिनांक तक कुल 23 दिनों के अंतर्गत 31 हजार 522 किसानों से 1 लाख 29 हजार 44 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई। जबकि पिछले वर्ष कुल अवधि में 1 लाख 13 हजार 123 मेट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी। इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 114: गेहूं की खरीदी हो चुकी है। अभी खरीदी में कुछ समय और बाकी है। जिले में उपार्जन के लिए कुल 103 केंद्र बनाए गए थे। 103 केंद्रों पर खरीदी कार्य चल रहा है। रबी उपार्जन 2020 . 21 में कुल 59 हजार 224 किसानों को पंजीकृत किया गया था। अब तक 46 हजार 726 किसानों को मेसेज प्रेषित किए गए। अभी तक 31 हजार 91 किसान खरीदी कार्य के लिए उपस्थित हुएअभी तक 17 हजार 564 किसानों का 96070 करोड़ का भुगतान किया गया।


Popular posts
रामायण के दोहा नंबर 120 में लिखा है जब पृथ्वी पर निंदा बढ़ जाएगी पाप बढ़ जाएंगे तब चमगादरअवतरित होंगे और चारों तरफ उनसे संबंधित बीमारी फैल जाएंगी और लोग मरेंगे और दोहा नंबर 121 में लिखा है की एक बीमारी जिसमें नर मरेंगे उसकी सिर्फ एक दवा है प्रभु भजन दान और समाधि में रहना यानी  लोक डाउन - डॉ एस एन नागर
Image
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image