मन्दसौर / मंदसौर जिले में गेहूं खरीदी का कार्य 15 अप्रैल से प्रारंभ किया गया है। आज दिनांक तक कुल 23 दिनों के अंतर्गत 31 हजार 522 किसानों से 1 लाख 29 हजार 44 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई। जबकि पिछले वर्ष कुल अवधि में 1 लाख 13 हजार 123 मेट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी। इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 114: गेहूं की खरीदी हो चुकी है। अभी खरीदी में कुछ समय और बाकी है। जिले में उपार्जन के लिए कुल 103 केंद्र बनाए गए थे। 103 केंद्रों पर खरीदी कार्य चल रहा है। रबी उपार्जन 2020 . 21 में कुल 59 हजार 224 किसानों को पंजीकृत किया गया था। अब तक 46 हजार 726 किसानों को मेसेज प्रेषित किए गए। अभी तक 31 हजार 91 किसान खरीदी कार्य के लिए उपस्थित हुएअभी तक 17 हजार 564 किसानों का 96070 करोड़ का भुगतान किया गया।
पिछले वर्ष की तुलना में 114: गेहूं खरीदी का कार्य किया गया