उमरिया - प्रदेष के अंदर के अन्य जिलों तथा अन्य प्रदेषों से उमरिया जिले के मजदूरों का आना लगातार जारी है। अभी तक जिले में 1638 श्रमिक वापस आ चुके है। वापस आने वाले श्रमिकों के लिए जिला प्रषासन द्वारा जिला मुख्यालय उमरिया स्थित डाईट में तथा छात्रावास चंदिया एवं पाली में स्वास्थ्य परीक्षण ए भन्जनए ठहरने तथा उन्हें उनके गृह ग्राम तक भेजने की व्यवस्था कलेक्टर स्वरचिष सन्मवंषी द्वारा कराई गई है। आने वाले श्रमिकों क- 14 दिन तक घर मे ही क्वारेंटाईन रहने तथा आपसी दूरी बनाकर रखने ए बिना काम के घर से बाहर नही निकलनेए मास्क लगाने आदि की समझाइष दी जा रही है।