उमरिया - प्रदेष सरकार के निर्देषानुसार जिले में प्रदेष के अंदर अन्य जिलों में कार्य करने वाले तथा देष के अन्य राज्यों में कार्य करने वाले श्रमिकों की वापसी लगातार हो रही है। मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देषानुसार इन श्रमिकों की विषेष वाहनों द्वारा वापसी हो रही हैजिसका खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जा रहा हैतहसीलदार बांधवगढ दिलीप सिह ने बताया कि जिले में अभी तक 3954 श्रमिको की वापसी हुई है। जिले के बाहर से आने वाले इन श्रमिकों का चिकित्सकों के दल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। साथ ही जिला मुख्यालय स्थित डाईट में इनके भोजन तथा ठहरनें आदि की व्यवस्था की गई है। सभी श्रमिकों को होम क्वारेंटाईन की भी सलाह दी जा रही हैस्वस्थ्य पाये गये श्रमिकों को जिला स्तर से उनके घरों तक पहचाने की व्यवस्था जिला प्रषासन द्वारा की गई है। कोरोना से प्रभावित संदिग्ध श्रमिकों के क्वारेंटाईन की व्यवस्था चंदिया ए मानपुरए पाली तथा जिला मुख्यालय में की गई है
प्रदेष के अन्य जिलों एवं देष के अन्य राज्यों से जिले में अभी तक 3954 श्रमिकों की वापसी हुई