कल ही प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ छह घंटे लंबी बैठक की थी. अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रधानमंत्री लॉकडाउन-3 के खत्म होने के बाद क्या किया जाएगा इसके बारे में देश को बताएंगे. कल की बैठक में कई राज्यों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की इच्छा जाहिर की थी. जबकि कुछ नेताओं ने अधिक रियायतों की माँग की थी और किन इलाक़ों को रेड जोन घोषित किया जाए इसमें अपनी भूमिका बढ़ाने की मांग की थी. सभी की नज़रें प्रधानमंत्री के भाषण पर हैं. प्रवासियों के मुद्दे पर बात करने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन चार की रूपरेखा भी सामने रख सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम संबोधन शुरू - सभी की नज़रें प्रधानमंत्री के भाषण पर हैं.