प्रवासी मजदूरों के झारखण्ड पहुंचने के सम्बंध में अहम बैठक सम्पन्न*

 


(राकेश - राँची-झारखंड)


प्रवासी मजदूरों के झारखण्ड पहुंचने के सम्बंध में अहम बैठक सम्पन्न*


*हटिया रेलवे स्टेशन में परिवहन सचिव, उपायुक्त रांची, ए डीआरएम समेत वरीय पदाधिकारियों ने की बैठक*


*आनेवाले सभी प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक बस से पहुंचाएगी सरकार*
 
*आनेवाले किसी भी मजदूर के किसी भी परिजन को हटिया रेलवे स्टेशन आने की जरूरत नहीं*


=========================


रांची:- प्रवासी मजदूरों को झारखण्ड लाने के संबंध में एक अहम बैठक हटिया रेलवे स्टेशन में आयोजित की गई।



इस बैठक में  परिवहन सचिव श्री के0 रवि कुमार, उपायुक्त रांची श्री राय महिमापत रे,एसएसपी श्री अनीस गुप्ता,एस पी सिटी श्री सौरभ, एस पी ट्रैफिक श्री अजित पीटर डुंगडुंग, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार एडिशनल डीआरएम (ADRM) श्री अजित सिंह यादव, रेलवे पी आर ओ (CPRO) श्री नीरज कुमार,  सीनियर डी सी एम  श्री अवनीश, रेलवे सुरक्षा बल के  कमांडेंट श्री प्रशांत सिंह तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। 


*जो भी प्रवासी मजदूर झारखण्ड आएंगे और हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे उनको रिसीव करने के लिए कोई भी परिजन नहीं आएंगे। सभी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की सुविधा सरकार के द्वारा की जाएगी।*



बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी को यह निदेश दिया गया है कि किस जिला में कितने मजदूरों को भेजना है उस हिसाब से बसों की पर्याप्त व्यवस्था करें तथा बस रवाना करने के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उन्हें अपने जिला भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी  सभी बस चालकों और बस कर्मियों के मोबाइल नंबर को संबंधित पदाधिकारियों को उपलब्ध कराएंगे। 



सभी बस कर्मियों को कोविड-19 के रोकथाम से सम्बंधित सुरक्षा के उपायों के बारे में बस रवानगी से पूर्व महत्वपूर्ण ब्रीफिंग की जाएगी। 
जो भी मजदूर ट्रेन से आएंगे उनको उनके संबंधित जिला के बस पर बिठाया जाएगा। इस हेतु लगातार माइकिंग की जाएगी। सोशल डिस्टनसिंग का संधारण करने तथा अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में लगातार माइकिंग की जाएगी। 


रेलवे कोच में यात्रा करने के दौरान ही सभी लोगों को रेलवे कर्मियों के द्वारा  कोविड सुरक्षा उपायों के बारे में ब्रीफिंग की जाएगी।



=========================
★ *ज़िला कंट्रोल रूम-1950*
★ *हेल्पलाइन नंबर-1075,181*
★ *टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104*
★ *टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108*
★ *अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046*
★ *DPM-9431103012*
★ *Dist. Epidemiologist-0651-221561*
*& 7903782859*
=========================


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image