रतलाम में सोमवार को 6 कोरोना मरीज जंग जीतकर अपने घर लौटे
सोमवार को जो मरीज स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए उनमें वार्ड नंबर 30 जावरा रोड की बकरीदन बी शिवनगर के जगदीश रानीपुरा के फारुख खान जावरा रोड के शाहनवाज बापू नगर की रुखसार जावरा रोड के असलम खान शामिल हैं
11 मई का सोमवार रतलाम के लिए फिर खुशियां लेकर आया रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से 6 कोरोना मरीज जंग जीतकर अपने घर लौटे सोमवार की दोपहर हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर जब बाहर निकले तो मौजूद कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर संजय दीक्षित अन्य डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा ढोल धमाके के साथ स्वस्थ हुए मरीजों का स्वागत किया गया कोरोना योद्धाओं के अभिनंदन में उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि की एंबुलेंस से उनको अपने घर पहुंचाया गया वे 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे
रतलाम में सोमवार को 6 कोरोना मरीज जंग जीतकर अपने घर लौटे