रोजगार के पल  की खबर का हुआ असर,  बड़े समाचार पत्रों एवं टीवी चैनलों ने समाचार को लिया संज्ञान और किया कवरेज

रोजगार के पल  की खबर का हुआ असर,  बड़े समाचार पत्रों एवं टीवी चैनलों ने समाचार को लिया संज्ञान और किया कवरेज
 (सुनील जोशी )


अलीराजपुर - विगत दिनों रोजगार के पल  पोर्टल  द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके मालवीय द्वारा उदयगढ़ विकासखंड के ग्राम धामंदा में श्री हरि आजीविका महिला समूह द्वारा  निर्मित शराब  से सैनिटाइजर निर्माण की खबर प्रसारित होने के बाद मध्य प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को अपने मुखपृष्ठ पर स्थान दिया एवं राष्ट्रीय स्तर के टीवी चैनलों ने भी समाचार को अपने चैनल पर प्रसारित किया l रोजगार के पल पोर्टल की पहल रंग लाई और इससे कोरोना से जंग के प्रयासों में की जारी पहल को समाचार के रूप में प्रसारित करने पर पोर्टल का सम्मान भी बड़ा है जिसकी सभी और प्रशंसा हो रही है l पोर्टल द्वारा छोटे छोटे नवाचारों को अपने समाचारों में स्थान दिया  जाता रहा है l जिसके लिए दिनेश साहू और उनकी टीम को बधाई के पात्र हैं l इस काम को करवाने में आजीविका मिशन के विकास खंड प्रबंधक विजय सोनी का बड़ा योगदान रहा है उन्हीं के प्रयासों से महिलाओं ने यह पहल की है जिससे वनोपज वाले क्षेत्रों में जहां महुआ के पेड़ बहुत ज्यादा संख्या में है के माध्यम से सैनिटाइजर बनाकर जनसाधारण को काफी कम कीमत  में उपलब्ध करवाने में सुविधा प्राप्त होगी l पोर्टल कोरोला की लड़ाई की योद्धा के रूप में विजय सोनी को सम्मिलित करने की मांग करता है और उन ग्रामीण महिलाओं के प्रति भी आभार व्यक्त करता है जिनके प्रयासों को समाचार के रूप में संकलित करने से रोजगार के  पल पोर्टल  को भी प्रशंसा मिली हैl


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
लॉक-डाउन के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि टेलीमेडिसिन पद्धति से उपचार की सुविधा हेतु स्वास्थ्य विभाग बैतूल द्वारा 20 चिकित्सकों के नम्बर जारी किये हैं,
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image