रोजगार के पल की खबर का हुआ असर, बड़े समाचार पत्रों एवं टीवी चैनलों ने समाचार को लिया संज्ञान और किया कवरेज
(सुनील जोशी )
अलीराजपुर - विगत दिनों रोजगार के पल पोर्टल द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके मालवीय द्वारा उदयगढ़ विकासखंड के ग्राम धामंदा में श्री हरि आजीविका महिला समूह द्वारा निर्मित शराब से सैनिटाइजर निर्माण की खबर प्रसारित होने के बाद मध्य प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को अपने मुखपृष्ठ पर स्थान दिया एवं राष्ट्रीय स्तर के टीवी चैनलों ने भी समाचार को अपने चैनल पर प्रसारित किया l रोजगार के पल पोर्टल की पहल रंग लाई और इससे कोरोना से जंग के प्रयासों में की जारी पहल को समाचार के रूप में प्रसारित करने पर पोर्टल का सम्मान भी बड़ा है जिसकी सभी और प्रशंसा हो रही है l पोर्टल द्वारा छोटे छोटे नवाचारों को अपने समाचारों में स्थान दिया जाता रहा है l जिसके लिए दिनेश साहू और उनकी टीम को बधाई के पात्र हैं l इस काम को करवाने में आजीविका मिशन के विकास खंड प्रबंधक विजय सोनी का बड़ा योगदान रहा है उन्हीं के प्रयासों से महिलाओं ने यह पहल की है जिससे वनोपज वाले क्षेत्रों में जहां महुआ के पेड़ बहुत ज्यादा संख्या में है के माध्यम से सैनिटाइजर बनाकर जनसाधारण को काफी कम कीमत में उपलब्ध करवाने में सुविधा प्राप्त होगी l पोर्टल कोरोला की लड़ाई की योद्धा के रूप में विजय सोनी को सम्मिलित करने की मांग करता है और उन ग्रामीण महिलाओं के प्रति भी आभार व्यक्त करता है जिनके प्रयासों को समाचार के रूप में संकलित करने से रोजगार के पल पोर्टल को भी प्रशंसा मिली हैl