उमरिया - एसडीएम मानपुर डा योगेश तुकाराम ने बताया है कि ग्राम कुसमहा तहसील मानपुर निवासी शंकुतला अवस्थी पति देवी प्रसाद अवस्थी उम्र 65 वर्ष 18 मई को मुंबई से आई थी जो पूर्व से ही किडनी की बीमारी से ग्रसित थी। इन्हें दो दिनो से मानपुर में अपने रिश्तेदार के यहां होम क्वारेटाईन किया गया था। मुंबई से लौटने के कारण इन्हें कोरोना संक्रमण से सदिग्ध मानते हुए 22 मई को सायं 4 बजे संपलिंग की गई। इसी दिन रात्रि 10v30 बजे उनकी मृत्यु हो गई। संबंधित महिला कोविड 19 की संदिग्ध मरीज होने के कारण उनका अंतिम संस्कार भारत सरकार एवं राज्य सरकार की गाईड लाईन के अनुसार नजदीकी शांति धाम ग्राम सिगुडी में उनके परिजनों पुत्र संतोष अवस्थी की उपस्थिति में का किया गया। रिपोर्ट आने तक इन्हं संदिग्ध मरीज की श्रेणी में रखा गया है
शंकुतला अवस्थी का अंतिम संस्कार शांति धाम सिगुडी में संपन्न