शोभापुर गांव में पति पत्नी उनका 1 वर्षीय बच्चा सहित एक अन्य एवं कतिया कोयलारी दो संक्रमित मिले सभी घोड़ाडोंगरी के आइसोलेशन वार्ड में क्वारेंटाइन रानीपुर थाना प्रभारी नीरज पाल घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा शाहपुर एसडीएम मौके पर रवाना हुई रानीपुर (घोड़ाडोंगरी से आशीष पेंढारकर की खबर)


रानीपुर (घोड़ाडोंगरी से आशीष पेंढारकर की खबर) - वर्ष शोभापुर जियान रघुनंदन बारसे उम्र 1 वर्ष शोभापुरए अल्केश बच्चू उम्र 30 वर्ष कतिया कोयलारी एवं पप्पू मनीराम नरें उम्र 22 वर्ष निवासी कतिया कोयलारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तारा गांव के दो पॉजिटिव मरीजों के साथ मुंबई से लौटे ब्लॉक के 19 लोगो मैं चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने एवं एक व्यक्ति के पत्नी एवं बच्चे से संपर्क होने से उनमें भी संक्रमण की पुष्टि हुई है ब्लॉक के 6 लोगों की एक साथ रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोगों की नींद ही उड़ गई है बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा संक्रमित ग्राम शोभापुर और कतिया कोयलारी गाँव को सील करने के तैयारी की जा रही है। दोनों गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है आने जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है पुलिस ने पूरे क्षेत्र में छावनी तैयार कर ली है अधिकारियों का दल गांव में निरीक्षण करने के लिए जा पहुंचा है वही शोभापुर गाँव और जुवाड़ी पंचायत में मनरेगा के चल रहे कार्य आज सुबह बंद करवा दिए गए हैं।


तहसीलदार सहित प्रशासकीय अमला उक्त ग्रामों को सील करने की तैयारी में जुटा है। गांव में पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। 2 दिन पूर्व घोड़ाडोंगरी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो 26 कोरोना सैंपल जांच हेतु भोपाल भेजे गए थे उनमें से 14 सैंपल शोभापुर गांव के और 4 सैंपल कोयलारी गांव के थे। यह सभी सैंपल उन लोगों के थे जो कि मुंबई से तारा वालों के साथ वापस आए थे । इनमे से रवि कुमार बलराम करछले उम्र 30 वर्ष शोभापुरए रघुनंदन मोहनलाल बारसे उम्र 34 वर्ष शोभापुरए सविता रघुनंदन बारसे उम 27 


Popular posts
18 दिन के महाभारत युद्ध ने* *द्रौपदी की उम्र को* *80 वर्ष जैसा कर दिया था...*
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
कैसे मिलेगा राजस्व अदालतों से न्याय? नौकरशाहों में प्रतिभा, क्षमता एवं दक्षता की कमी
Image