श्रीमती रमिला सोनी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

श्रीमती रमिला सोनी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
 (हर्षित सोनी)
 थांदला --सोनी समाज  की श्रीमती  रमीला देवी सोनी के चतुर्थ पुण्य स्मृति दिवस पर उनके परिवारजनों , एवं समाजजनों ने श्रीमती सोनी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी l वे  कांतिलालजी सोनी की धर्मपत्नी थी और  धार्मिक प्रवृत्ति की महिला  थी l परिवारजनों में राजेंद्र सोनी,  भरत सोनी, ललित सोनी, परमानंद सोनी, अशोक  सोनी,  निकुंज सोनी, राकेश सोनी विजय सोनी, राहुल सोनी, नवल किशोर सोनी, ओमप्रकाश सोनी, राजू भाई सोनी,  संजय सोनी, प्रफुल्ल सोनी कैलाश चंद्र स्वर्णकार, बालकृष्ण एवं मुकेश सोनी,  हर्षित ,वीरल,शुभम, पवन  पिंटू आदि ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है l