श्रीराधाकृष्ण साहू समाज समिति बरखेड़ी इकाई भोपाल के गणमान्य सदस्य *भारत कुमार साहू जी* आत्मज स्वर्गीय कुंदन लाल साहू जी बाग रोशनबाग पुष्पा नगर भोपाल वालों का आज दिनांक *1 मई 2020 को रात्रि 8:30 बजे निधन हो गया है* ।- दैनिक रोजगार के पल समाचार पत्र अश्रुपूरित श्रधांजलि अर्पित करता है

🙏🙏🙏🙏 *शोक संदेश*🙏🙏🙏🙏
सामाजिक बंधुओं बड़े दु:ख के साथ आपको सूचित किया जाता है कि श्रीराधाकृष्ण साहू समाज समिति बरखेड़ी इकाई भोपाल के गणमान्य सदस्य *भारत कुमार साहू जी* आत्मज स्वर्गीय कुंदन लाल साहू जी बाग रोशनबाग पुष्पा नगर भोपाल वालों का आज दिनांक *1 मई 2020 को रात्रि 8:30 बजे निधन हो गया है* ।
 *दिनांक 2 मई 2020  दिन शनिवार अंतिम यात्रा निजी निवास पुष्पा नगर ऐशबाग से प्रातः 9:00 बजे  प्रस्थान सुभाषनगर विश्राम घाट के लिए* करेंगे । 
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
 *विशेष सूचना* 
 लाकडाउन की स्थिति को देखते हुए सामाजिक बंधुओं से विशेष आग्रह है ।
 *पारिवारिक लोग ही उपस्थित होंगे असुविधा के लिए हमें खेद है ।*
 *निवेदक*:---
पुत्र नीरज साहू 
👏👏👏👏👏👏👏👏


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image