*सोमवार को मप्र के एक मंत्री जी कह रहे थे,कोरोना को लेकर मा.कमलनाथ जी की सरकार ने कुछ नहीं किया! मंत्री जी,अब यह भी बता दीजिये कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा गद्दार विधायकों से मिलने बेंगलौर क्या कोरोना संक्रमण से निपटने की टिप्स देने गए थे?श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका फ्लोर टेस्ट के अनुरोध को लेकर थी या कोरोना का वेक्सीन जल्द तैयार करने की गुहार?*
*नीलामी में खरीदे गए गद्दार विधायकों के कारण "मुखराज" जी नेतृत्व में जबरिया बनी सरकार के पहले दिनों में कोरोना संक्रमण को लेकर कमलनाथ जी की सरकार ने क्या किया,हकीकत बयां करता ।
सोमवार को मप्र के एक मंत्री जी कह रहे थे,कोरोना को लेकर मा.कमलनाथ जी की सरकार ने कुछ नहीं किया! - के के मिश्रा