सूड़ी समाज के लगभग 50 - 60 भाई-बहनों के बीच  राशन सामग्री एवं मास्क का वितरण किया गया*।

(राकेश शौण्डिक- राँची/झारखंड)


देश के वर्तमान आपदा में आज *बोकारो जिला शौण्डिक (सूढ़ी) समाज* की *छोटी सी पहल* से *श्री विपुल मंडल जी, श्री श्याम नाथ मंडल जी, डॉ लक्ष्मी मंडल, श्री मनोज मंडल*, शौण्डिक श्री प्रिंस गौतम एवं शौण्डिक श्री मुकुल कु० देवराज ने *ग्राम- पंचोरा, मोहनपुर व कुंडोरी बस्ती* (सेक्टर-9, चंद्रपुरा रोड मे) जिला-बोकारो, में *अपने सूड़ी समाज के लगभग 50 - 60 भाई-बहनों के बीच  राशन सामग्री एवं मास्क का वितरण किया गया*।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रामनामाकंन से प्राप्त होगी दिव्य दृष्टि ।
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*
*ये दुनिया भी कितनी निराली है!* *जिसकी आँखों में नींद है …. उसके पास अच्छा बिस्तर नहीं …जिसके पास अच्छा बिस्तर है …….उसकी आँखों में नींद नहीं …* *जिसके मन में दया है ….उसके पास किसी को देने के लिए धन नहीं* …. *और जिसके पास धन है उसके मन में दया नहीं