(राकेश शौण्डिक- राँची/झारखंड)
देश के वर्तमान आपदा में आज *बोकारो जिला शौण्डिक (सूढ़ी) समाज* की *छोटी सी पहल* से *श्री विपुल मंडल जी, श्री श्याम नाथ मंडल जी, डॉ लक्ष्मी मंडल, श्री मनोज मंडल*, शौण्डिक श्री प्रिंस गौतम एवं शौण्डिक श्री मुकुल कु० देवराज ने *ग्राम- पंचोरा, मोहनपुर व कुंडोरी बस्ती* (सेक्टर-9, चंद्रपुरा रोड मे) जिला-बोकारो, में *अपने सूड़ी समाज के लगभग 50 - 60 भाई-बहनों के बीच राशन सामग्री एवं मास्क का वितरण किया गया*।