उमरिया - जिले के मानपुर तहसील में एक और कोरोना पाजिटिव मिला

उमरिया - जिले के मानपुर तहसील में एक और कोरोना पाजिटिव मिला जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क कलेक्टर ने अधिकारियों को कंटेनमेट क्षेत्र घोषित कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के दिये निर्देश उमरिया म ई- जिले में मानपुर तहसील में एक और कोरोना पाजिटिव मिलने से कोरोना पाजिटिव की संख्या 6 हो गई हैए जिले के मानपुर तहसील में एक और कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने क्षेत्र को कंटेनमेट क्षेत्र घोषित करते हुए एस डीएम मानपुर को सभी सुरक्षात्मक उपाय तत्काल करने के निर्देश दिए हैंए संबंधित शासकीय अमला आवश्यक व्यवस्थाओं में जुट गया है. कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा हेतु जनता ने कलेक्टर को भेंट की पी पी ई किट उमरिया म ई- कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा हेतु जिला वासियों व्दारा कलेक्टर को पी पी ई किट्स भेंट की गईए जिले के शकील खानए ध्यान सिंह एवं उनके साथियों व्दारा कलेक्टर को 19 पी पी ई किट्स भेंट किये गएए ईसी तरह इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन उमरिया ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को 25 पी पी ई किट्स भेंट कियेए इस अवसर पर अखिलेश त्रिपाठीए विनय चर्तुवेदीए राजीव तिवारी एवं अनुराग तिवारी उपस्थित थे. होम क्वारंटीन किये गए व्यक्तियों को कलेक्टर ने सार्थक एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड कराने के दिये निर्देश उमरिया मई- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु जिले में सभी सुरक्षात्मक उपायों का पालन करायामें सभी सुरक्षात्मक उपायों का पालन करायाजायेगाए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व्दारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार व्दारा संक्रमण से बचाव हेतु लगातार परामर्श जारी कर रही हैए कोरोना संक्रमण से बचाव इनका पालन कर एवं आत्म संयम कर ही किया जा सकता हैए प्रदेश के मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि जिन व्यक्तियों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है उन्हें सार्थक एप डाउनलोड करना अनिवार्य है जिससे उनकी मानीटरिंग एप के माध्यम से की जा सकेए


Popular posts
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
सभी संक्रमत,मृतकों की रूहें खोज़ रहीं हैं-"AC में रहने वाला डरपोक टाइगर कहाँ है,अस्पताल क्यों नहीं आया? के के मिश्रा
Image