उमरिया - जिले के मानपुर तहसील में एक और कोरोना पाजिटिव मिला

उमरिया - जिले के मानपुर तहसील में एक और कोरोना पाजिटिव मिला जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क कलेक्टर ने अधिकारियों को कंटेनमेट क्षेत्र घोषित कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के दिये निर्देश उमरिया म ई- जिले में मानपुर तहसील में एक और कोरोना पाजिटिव मिलने से कोरोना पाजिटिव की संख्या 6 हो गई हैए जिले के मानपुर तहसील में एक और कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने क्षेत्र को कंटेनमेट क्षेत्र घोषित करते हुए एस डीएम मानपुर को सभी सुरक्षात्मक उपाय तत्काल करने के निर्देश दिए हैंए संबंधित शासकीय अमला आवश्यक व्यवस्थाओं में जुट गया है. कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा हेतु जनता ने कलेक्टर को भेंट की पी पी ई किट उमरिया म ई- कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा हेतु जिला वासियों व्दारा कलेक्टर को पी पी ई किट्स भेंट की गईए जिले के शकील खानए ध्यान सिंह एवं उनके साथियों व्दारा कलेक्टर को 19 पी पी ई किट्स भेंट किये गएए ईसी तरह इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन उमरिया ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को 25 पी पी ई किट्स भेंट कियेए इस अवसर पर अखिलेश त्रिपाठीए विनय चर्तुवेदीए राजीव तिवारी एवं अनुराग तिवारी उपस्थित थे. होम क्वारंटीन किये गए व्यक्तियों को कलेक्टर ने सार्थक एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड कराने के दिये निर्देश उमरिया मई- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु जिले में सभी सुरक्षात्मक उपायों का पालन करायामें सभी सुरक्षात्मक उपायों का पालन करायाजायेगाए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व्दारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार व्दारा संक्रमण से बचाव हेतु लगातार परामर्श जारी कर रही हैए कोरोना संक्रमण से बचाव इनका पालन कर एवं आत्म संयम कर ही किया जा सकता हैए प्रदेश के मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि जिन व्यक्तियों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है उन्हें सार्थक एप डाउनलोड करना अनिवार्य है जिससे उनकी मानीटरिंग एप के माध्यम से की जा सकेए


Popular posts
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों के अमरीका में बसने पर फ़िलहाल रोक लगाने की बात कही है ट्रंप के आप्रवासियों पर फैसले का भारत पर क्या होगा असर?
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
कण-कण में भगवान है, और अन्न का अपमान करना हमारे शास्त्रों के खिलाफ है - अंकित वर्मा जोबट अलीराजपुर
Image
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया पुलिस अधिकारी को सम्मानित* *जिले के सजग परी की जिले से विदाई*
कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हेतु बनाए योग को दिनचर्या का अभिन्न अंग
Image