उपार्जन केंद्र पानिया लसुल्डिया जागीर में किसानों से चर्चा की


(संजय राठौर - राजगढ़) बोडा-: प्रदेश संगठन के निर्देश अनसार भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष देवीसिंह रुहेला गुरुवार को गेहूं उपार्जन केंद्र पानिया लसुङलिया जागीर पहुंचे जहां पर गेहूं विक्रय करने आए किसानों से मिलकर चर्चा की एवं किसानों को आ रही समस्याओं के बारे में जाना किस पर किसानों ने कहा कि गेहं तोलने में देरी हो रही है तीन-चार दिन में गेहूं तोलने का नंबर आ रहा है जिस पर रोहिल्ला ने उपार्जन केंद्र के स्टाफ से चर्चा करते हुए कहा कि तौल कांटे बढ़ाये जाए जिससे कि किसानों का गेहूं शीघ्र उपार्जित हो जाए साथ ही उपार्जन केंद्र स्टाफ से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि उपार्जित किए गए गेहं का परिवन नहीं हो पा रहा है इस कारण जगह की समस्या आ रही है।


इस दौरान सतीश गोस्वामी बापू पुरी जगदीश दांगी प्रहलादसिंह रुहैला बनेसिंह रुहैला हेमराज रुहेला सरपंच आदि उपस्थित रहे। इसके बाद किसान मोर्चा की टीम उपार्जन केंद्र करणवास पहुंची जहां पर भी किसानों की समस्या एवं उनके हालचाल जाने वही ग्राम परसों खेड़ी के उपार्जन केंद् देहरी बामन पहुंच वहां का भी निरीक्षण किया एवं किसानों से मुलाकात की


Popular posts
18 दिन के महाभारत युद्ध ने* *द्रौपदी की उम्र को* *80 वर्ष जैसा कर दिया था...*
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
कैसे मिलेगा राजस्व अदालतों से न्याय? नौकरशाहों में प्रतिभा, क्षमता एवं दक्षता की कमी
Image