उपार्जन केंद्र पानिया लसुल्डिया जागीर में किसानों से चर्चा की


(संजय राठौर - राजगढ़) बोडा-: प्रदेश संगठन के निर्देश अनसार भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष देवीसिंह रुहेला गुरुवार को गेहूं उपार्जन केंद्र पानिया लसुङलिया जागीर पहुंचे जहां पर गेहूं विक्रय करने आए किसानों से मिलकर चर्चा की एवं किसानों को आ रही समस्याओं के बारे में जाना किस पर किसानों ने कहा कि गेहं तोलने में देरी हो रही है तीन-चार दिन में गेहूं तोलने का नंबर आ रहा है जिस पर रोहिल्ला ने उपार्जन केंद्र के स्टाफ से चर्चा करते हुए कहा कि तौल कांटे बढ़ाये जाए जिससे कि किसानों का गेहूं शीघ्र उपार्जित हो जाए साथ ही उपार्जन केंद्र स्टाफ से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि उपार्जित किए गए गेहं का परिवन नहीं हो पा रहा है इस कारण जगह की समस्या आ रही है।


इस दौरान सतीश गोस्वामी बापू पुरी जगदीश दांगी प्रहलादसिंह रुहैला बनेसिंह रुहैला हेमराज रुहेला सरपंच आदि उपस्थित रहे। इसके बाद किसान मोर्चा की टीम उपार्जन केंद्र करणवास पहुंची जहां पर भी किसानों की समस्या एवं उनके हालचाल जाने वही ग्राम परसों खेड़ी के उपार्जन केंद् देहरी बामन पहुंच वहां का भी निरीक्षण किया एवं किसानों से मुलाकात की


Popular posts
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आप्रवासियों के अमरीका में बसने पर फ़िलहाल रोक लगाने की बात कही है ट्रंप के आप्रवासियों पर फैसले का भारत पर क्या होगा असर?
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही