बैतूल / मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल द्वारा जिले में सभी उपभोक्ताओं के बिजली बिल भुगतान हेतु सभी 30 वितरण केन्द्रों के बिजली बिल भुगतान हेतु काउंटर चालू कर दिए गए हैं। बिजली बिल भुगतान काउंटर में सोशल डिस्टेंसिंग हेतु पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं के लिए पानी एवं साबुन का भी इंतजाम किया गया है। बैतूल जिला मुख्यालय पर भग्गूढाना स्थित वितरण कंपनी के कार्यालय, लिंक रोड दक्षिण संभाग कैम्पस स्थित एटीपी मशीन, इसके अतिरिक्त नागरिक बैंक में भी विद्युत उपभोक्ता बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसी प्रकार आमला शहर एटीपी मुलताई (शहर), शाहपुर एवं सारनी में भी बिल का भुगतान काउंटर के साथ-साथ एटीपी मशीन द्वारा भी किया जा सकता है। उपरोक्त शहरों के अतिरिक्त सभी ग्रामीण वितरण केन्द्र में बिल भुगतान काउंटर भी पूर्व की तरह यथावत् चालू कर दिए गए हैं। बिल भुगतान काउंटर के अतिरिक्त कम्पनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर भी नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, कैश काई द्वारा भुगतान किया जा सकता है। ऑनलाइन भुगतान हेतु अन्य विकल्प जैसे उपाय एप, पेटीएम, फोन-पे एवं गूगल-पे आदि पर सभी ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। विदयुत वितरण कंपनी द्वारा सभी उपभोक्ताओं से बिजली बिलों का भुगतान तय समय पर करने की अपील की गई है।
विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल द्वारा बिजली बिन भुगतान हेतु जिले के सभी वितरण केन्द्रों के काउंटर चालू