विषाणु के संक्रमण से होती है  डेंगू की बीमारी -- विजय सोनी 

विषाणु के संक्रमण से होती है  डेंगू की बीमारी -- विजय सोनी
(सुनील जोशी)
 जोबट --राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर विजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में संपूर्ण प्रदेश में कोविड-19 महामारी जारी है, डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है जो कोरोना की तरह ही विषाणु के संक्रमण से होती है l कोरोना की तरह डेंगू भी  लाइलाज  बीमारी है इसका भी कोई वैक्सीन या टीका नही है l इसलिए इसे भी  हल्के में नही लिया जा सकता। कोरोना की तरह डेंगू का उपचार लाक्षिणक है। विगत वर्षो में डेंगू भी भारत तथा विश्व के दुसरे देशों में महामारी का रूप ले चुका  है l इस रोग के कारण भी अनेको मृत्यु हो चुकी है कई लोग  बे समय काल के गाल में समा गये है। इसी लिए लोगो से अपील है कि निम्न सावधानियाँ रखे। अपने घरों के आस-पास पानी रूकने न होने दें तथा व्यर्थ बने हुए गड्डों को मिट्टी से भरे। घरों में रखे हुए कूलर, पानी की टंकियों, पक्षियों के पीने के पानी के बर्तनों, पशुओं के पीने के पानी की होदियो को सप्ताह में एक बार खाली अवश्य करें व अच्छी तरह से सुखाकर दोबारा प्रयोग में लाए। अपने घरों के दरवाजे व खिड़कियों पर जाली लगवाए। शरीर को पूर्ण रूप से ढकने वाले वस्त्र पहनें। बुखार होने की स्थिति में नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुचकर डॉ. की सलाह से उपचार लेवे,  क्योंकि इसके प्रति जागरूकता फैलाना  एकमात्र उपचार है  और जिसकी जिम्मेदारी हम सब पर है ।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दानिश अहमद खान को जनपद पंचायत कोआमला का अतिरिक्त प्रभार
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image