यश सोनी बड़ौदा को नायाब पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित

 बड़ौदा (गुजरात)- कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ सेवा भाव से सहयोग किए जाने पर बड़ौदा निवासी यश राकेश सोनी को बड़ौदा शहर (गुजरात )के झोन- 3 नायाब पुलिस कमिश्नर संजय खरात ने पुलिस कार्यालय में सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । सम्मान पत्र में पुलिस विभाग द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपेक्षा की गई है कि,वे भविष्य में भी पुलिस प्रशासन को यथोचित सहयोग प्रदान करते हुए राष्ट्र की सेवा में अपनी भागीदारी निभाएंगे । उनकी इस उपलब्धि पर उनके पिताजी राकेश सोनी, माताजी दिव्या सोनी, नानाजी प्रवीण सोनी, नानी शीलाबेन, ओम प्रकाश सोनी , राकेश सोनी, विजय सोनी , विट्ठल सोनी, दीपेश सोनी , बाबूलाल सोनी ललित सोनी , राधेश्याम सोनी , राहुल सोनी, श्रीमती अनुराधा सोनी , श्रीमती सरिता सोनी , श्रीमती माधवी सोनी , साक्षी सोनी, रिद्धि सोनी, लाली सोनी आदि ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है ।


Popular posts
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
सभी संक्रमत,मृतकों की रूहें खोज़ रहीं हैं-"AC में रहने वाला डरपोक टाइगर कहाँ है,अस्पताल क्यों नहीं आया? के के मिश्रा
Image
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image