आज भोपान से 35 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को हराकर अपने घर रवाना हुए चिरायु अस्पताल से 22 व्यक्ति डिस्चार्ज"

भोपाल।


अपने दृढ़ निश्चय, हिम्मत और हौसले से कोरोना संक्रमण पर विजय पाकर आज भोपाल से 35 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हए। हमीदिया अस्पताल से 13 और चिरायु अस्पताल से 22 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। हमीदिया अस्पताल में इस अवसर पर कमिश्नर श्री कवींद्र कियावत ने आज डिस्चार्ज हए सभी व्यक्तियों को बधाई दी। उन्होंने हमीदिया अस्पताल में इन व्यक्तियों का इलाज कर रहे सभी डॉक्टर्स, नर्स, सफाई कर्मी आदि को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा अगर आप लोग इतने समर्पण से अपना कार्य नहीं करते तो शायद यह सब स्वस्थ नहीं हो पाते। आप सभी अपने घर जाएं और समाज में सभी लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव के प्रति जागरूक करें। सभी मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने कोरोना से बचाव का यह संदेश सभी लोगो को देने और प्रशासन का सहयोग देने की अपील की। आज डिस्चार्ज हुई कोरोना योद्धा आशा कार्यकर्ता पटेल नगर निवासी 32 वर्षीय श्रीमती अवधेश परमार ने बताया कि लोगों को संक्रमण से बचाने के हेल्थ सर्वे के दौरान खुद संक्रमित हो गई थी। हमीदिया अस्पताल में उनका बहुत ध्यान रखा गया। उच्च स्वास्थ्य व्यवस्था और अच्छे इलाज के परिणाम स्वरूप स्वस्थ हो गई है। अब वापिस जाकर फिर से अपने कर्तव्य के पालन में जुट जाऊंगी। माता मंदिर निवासी 40 वर्षीय श्रीमती शोभा ने बताया यहां उनका परिवार के सदस्य की तरह ध्यान रखा गया। समय पर खाना और दवाइयां दी गई। शासन- प्रशासन और हमीदिया अस्पताल को हम सभी के इलाज के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।


हमीदिया अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को उनके स्वस्थ होने पर बधाइयां और पुष्प, मास्क और सैनिटाइजर देकर उनके नव जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में आयुक्त नगर निगम श्री वी. एस. चौधरी कोलसानी, गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल डीन डॉ. अरुणा कुमार , अधीक्षक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे___ "चिरायु अस्पताल से आज 22 व्यक्ति डिस्चार्ज" चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर श्री अजय गोयनका ने आज डिस्चार्ज हए सभी व्यक्तियों को पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर लौटने पर बधाइयां दी। उन्होंने सभी को सात दिवस होम क्वारंटाइन होने और समय पर दवाई लेने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कोरोना से घबराना नहीं है इसका इलाज संभव है।सार्वजनिक स्थानों में मास्क लगाए रखना है। सैनिटाइजर का उपयोग करना है। सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग अपनानी है। अनावश्यक घर से बाहर निकलने से बचना है। इन सभी उपायों और सावधानियों को अपनाकर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image
18 दिन के महाभारत युद्ध ने* *द्रौपदी की उम्र को* *80 वर्ष जैसा कर दिया था...*
Image