आजीविका मिशन के समूह सदस्यों ने सीएम के कार्यक्रम को देखा June 13, 2020 • Mr. Dinesh Sahu (सुनील जोशी) जोबट / अलीराजपुर-मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड उदयगढ़ के 19 गांव के 669 महिला सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समूह की महिलाओं द्वारा आत्मनिर्भरता की दिशा में किए जाने वाले प्रयासों एवं उनकी सफलताओं की कहानियां को जानकर सराहा l अपर प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने आजीविका मिशन के तहत की जा रही गतिविधियो, उपलब्धियों एवं प्रयासों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया । आजीविका मिशन की सीईओ शिल्पा गुप्ता ने भी कोरोना काल में समूह की महिलाओं के प्रयासों के बारे में जानकारी दी । जनपद पंचायत के सीईओ पवन शाह ने बताया कि, विकासखंड के 19 ग्रामो के 669 महिला समूह सदस्यों ने इस कार्यक्रम को देखा तथा विभिन्न जिलों की समूह सदस्यों के प्रयासों को जाना तथा प्राप्त सीखो एवं अनुभवो को अपने क्षेत्र में उपयोग कर लाभ प्राप्त करने की प्रेरणा प्राप्त की। विकासखंड अमले में प्रबंधक विजय सोनी , दिनेश वसुनिया , भूरिया परमार नीना राठौर सहित ग्रामीण कार्यकर्ताओं एवं समूह सदस्यो ने भी कार्यक्रम को को देखा l अलीराजपुर विकासखंड प्रबंधक प्रशांत मेहता, कट्ठीवाड़ा प्रबंधक रमेश बामनिया ,सोंडवा प्रबंधक मगनसिंह चौहान भूरसिंह धाकड़ आदि द्वारा भी अपने अपने विकासखंड में सहयोग दल सदस्यों सदस्यों के साथ - साथ समूह की महिलाओं को भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करवाया गया ।