आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में प्रेम बाई किराना दुकान का सचालन सिलाई तथा मनरेगा म मेट का कार्य कर अर्जित कर रही है आय

 



उमरिया - कोरोना सक्रमण के दौरान जारी लाक डाउन में भी जिले की स्व सहायता समूह की महिलाओ ने आर्थिक गतिविधियों का सचालन कर आत्म निर्भरता की ओर अपने कदम बढाए है। ग्राम उजान की सरस्वती स्व सहायता समूह की अध्यक्ष प्रेम बाई भुलिया ने बताया कि डे ग्रामीण आजीविका परियोजना के माध्यम से 8 फरवरी 2018 को उनके समूह का गठन हुआ थासमूह मई 13 सदस्य हैसमूह के सदस्यों द्वारा की गई बचत से ऋण उपलब्ध कराकर समूह की महिलाओ द्वारा आर्थिक गतिविधियों का सचालन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि समूह से तीन हजार रूपये तथा ग्राम समठन से दो हजार रूपये उधार लेकर किराना की दुकान सचालित कर रखी है।


पति जमुना प्रसाद खेती बाडी का काम करते है तथा समय मिलने पर दुकान सचालन म भी सहयोग देते है। प्रेम बाई ने बताया कि दुकान से उन्हें 6 हजार रूपये तक की मासिक आय मिल जाती है। इसके अतिरिक्त मनरेगा योजना के तहत सचालित कार्यो में मेट का कार्य भी कर रही है। साथ ही सिलाई के माध्यम से अतिरिक्त आय अर्जित कर लेती है। उन्होने बताया कि हमारे चार बच्चे है बच्चों की अच्छी पढाई तथा परवरिश हमारा सपना है। समूह के अन्य चार महिलाओ को भी खेती किसानी तथा अन्य आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए समूह द्वारा ऋण दिए गए थे। सभी ने काम पूरा होने के बाद ऋण राशि समूह को वापस कर दी है


Popular posts
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image