"बात सच्ची है" - हमीदिया अस्पताल,दर्द के दौरान हमदर्द बने डॉक्टर्स ने मनाया कोविड पॉजिटिव व्यक्ति का जन्मदिन

भोपाल  -


57 वर्षीय श्रीमती मधु जैन के लिए कल की रात संकटभरी थी। कोविड पॉजिटिव आने के बाद ऑक्सीजन सेचुरेशन मात्र 70 प्रतिशत होने पर गंभीर अवस्था में उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया। नाजुक हालत को देखते हुए सीधे आईसीयू वार्ड में उनका ईलाज शुरू किया गया। ईलाज के दौरान श्रीमती मधु ने बताया आज उनका जन्मदिन है। दर्द के बीच हमदर्द बने हमीदिया के डॉक्टर्स नर्स उनके नव जीवन की प्रार्थना के साथ आज केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। उनकी पसंद का फ्लेवई दूध पिलाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके शीघ स्वस्थ होने की कामना की। कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों के ईलाज के रत एनस्थीसिया विभाग के डॉक्टर राजकुमार अहिरवार और राजू सिंह राठौर ने तनाव के पलों को खुशी में बदलने के लिए अपना अहम योगदान दिया। कोबिड संक्रमण काल में अपनी अथक सेवाएं दे रहे हमीदिया के कोरोना बॉरियर्स ने इस तनाव भरे माहौल में जन्मदिन मनाकर ना सिर्फ कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों का मनोबल बढ़ाया है बल्कि डॉक्टर्स और मरीज के बीच अपनेपन और प्यार का उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। ऐसे बायके बिरले ही देखने को मिलते है। श्रीमती मधु जैन के भाई श्री राजेश जैन ने बताया आज तक ऐसा अवसर नहीं आया कि हमने अपनी छोटी बहन का कोई भी जन्मदिन नहीं मनाया हो।आज हमीदिया अस्पताल ने परिवार के सदस्यों की तरह मेरी बहन का जन्मदिन मनाकर जो खुशी हमें दी है उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। हम सभी के लिए यह पल अविस्मरणीय बन गया है। जन्मदिन के दिन नवजीवन की इस आशा के लिए शासन प्रशासन और हमीदिया अस्पताल का तहे दिल से हार्दिक आभार।


Popular posts
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image