बैतूल जिले में एक और पॉजिटिव केस की बढ़ोतरी भैसदेही ब्लाक में मिला एक ओर कोरोना पॉजीटिव June 03, 2020 • Mr. Dinesh Sahu -(योगेश पवार - बैतुल)बैतूल जिले में एक और पॉजिटिव केस की बढ़ोतरी भैसदेही ब्लाक में मिला एक ओर कोरोना पॉजीटिव विनोद काटोलकर भैसदेही निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब भैसदेही में कोरोना मरीजो की संख्या 2 हुई है आरिफ के बार अब विनोद की रिपीट आई पॉजिटिव अब जिले में कुल 31 कोरोना पॉजिटिव केस है जिसमे अब एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 28 हो गई है तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या अब चिंता का विषय है जिले में अभी तक जितने भी केस आए हैं वे सभी महाराष्ट्र के मुम्बई से है ।