बैतूल / कान्हावाड़ी / नक्षत्र वाटिका का कार्य प्रारंभ June 18, 2020 • Mr. Dinesh Sahu बैतूल / कान्हावाड़ी / नक्षत्र वाटिका का कार्य प्रारंभ कान्हावाड़ी!! सांसद आदर्श ग्राम कान्हावाड़ी में जिले की पहली नक्षत्र वाटिका का कार्य प्रारंभ हो गया गुरुवार की सुबह चयनित स्थल में जनपद सीईओ दानिश खान ,भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपक उइके,सब इंजीनियर मंडलोई,सरपंच कमलेश परते, ने स्थल में पहुँचकर पौधे लगवाने के लिए जगह रेखांकित की सीईओ श्री खान ने बताया कि इस वाटिका को हम सुंदर रूप देने को कोशिश में है और इसके निर्माण कार्य को हम जल्द से जल्द करवाने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रहे है भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपक उइके ने बताया कि वाटिका के निर्माण में हम पौधे लगवाने में जनसहयोग लेकर पौधारोपण करेंगे और एक एक पौधे को पालने की जिम्मेदारी व्यक्ति के ऊपर तय की जाएंगी